This Page

has moved to a new address:

https://www.blisstripdestination.com

Sorry for the inconvenience…

Redirection provided by Blogger to WordPress Migration Service

Rajaji National Park Information | Best Places in Rajaji National Park

Rajaji National Park राजाजी नेशनल पार्क

राजाजी नेशनल पार्क का इतिहास 



raja ji national park
Raja ji national park


राजाजी नेशनल पार्क भारत के उत्तराखंड राज्य में स्थित है राजाजी नेशनल पार्क की स्थापना 1983 में हुई थी इससे पहले यह 3 अलग अलग हिस्सों में वन्य जिव जन्तुओ के रूप में फैला हुआ था जिसमे हरिद्वार पौड़ी गढ़वाल और देहरादून का क्षेत्र पड़ता है  यह क्षेत्र 820.42 वर्ग किमी तक फैला हुआ है 3 अलग अलग क्षेत्र में पड़ने के कारन इसमें 3 अभ्यारण्य थे|

 पहला मोतीचूर अभ्यारण्य जिसकी स्थापना सन 1936 में हुई थी दूसरा राजाजी वन विहार अभ्यारण्य जिसकी स्थापना सन 1948 में हुई थी तीसरा चीला अभ्यारण्य जिसकी स्थापना 1977 में हुई थी|

1983 में तीनों अभ्यारण्यों  को मिलाकर एक  कर दिया गया जिसका नाम राजाजी नेशनल पार्क रखा गया इस पार्क का नाम प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी राजगोपालाचारी के नाम से रखा गया जो दूसरे और अंतिम स्वतंत्र भारत के गवर्नर जनरल राजनेता थे राजगोपालाचारी जी को भारत का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न सन 1954 में मिला था राजाजी नेशनल पार्क को बाघ अभ्यारण्य घोषित करने के लिए अंतिम स्वीकृति 15 अप्रैल 2015 को दी गई थी इसमें कहा गया था कि उत्तराखंड बाघों का दूसरा आरक्षित क्षेत्र बने भारत के प्रमुख अभ्यारण्यों मैं से एक है 

 |राजाजी नेशनल पार्क उत्तराखंड के 3 राज्यों से जुड़ा हुआ है देहरादून हरिद्वार और पौड़ी गढ़वाल 3 राज्यों से जुड़ने के कारण राजाजी नेशनल पार्क मैं मैदानी और पहाड़ी क्षेत्र दोनों आते हैं मैदानी और पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण यहां पर्यटक एक साथ दोनों का आनंद लेते हैं हरिद्वार में  राजाजी नेशनल पार्क में जंगल सफारी कई जगह होती है जिसमें मोतीचूर रेंज और चीला रेंज शामिल है|

Information about Rajaji National Park

 राजाजी नेशनल पार्क में जंगल सफारी का आनंद लेने के लिए चीला रेंज बहुत अच्छा है क्योंकि यह एरिया बहुत बड़ा है चीला रेंज में सफारी का आनंद लेने के लिए आपको हरिद्वार में चण्डी पुल  से बाएं की और मुड़ना  होगा वहां से आपको  6- 7 किलोमीटर आगे जाना होगा आगे जाकर आप उसी स्थान पर पहुंचेंगे जहां से जंगल सफारी शुरू होतीहै| ऋषिकेश से राजाजी राष्ट्रीय पार्क की दूरी 6 किलोमीटर और देहरादून से 23 किलोमीटर है

घने जंगलों में यह सफर 35 से 40 किलोमीटर का होता है| जंगली जानवरों से सुरक्षा के लिए गाड़ी पर तेज साउंड के स्पीकर लगे रहते हैं जिससे टूरिस्टो की सुरक्षा भी हो जाती है और जंगली जानवरों को हानी भी नहीं पहुंचती इन स्पीकर की आवाज सुनकर जंगली जानवर दूर भाग जाते है|

यहाँ आपको नदियों की सुंदर लहरों के साथ-साथ जंगली जानवरों को देखने का आनंद भी मिलेगा इस सफर में जरूरी नहीं कि आपको राजाजी नेशनल पार्क में रहने वाले सभी जंगली जानवर एवं जीव जंतु दिखाई दे लेकिन अगर आप सफर पर जाते हैं तो आपको हाथी हिरण चीता बाघ जंगली भालू जंगली लोमड़ी तेंदुआ मोर बारहसिंघा पक्षियों का झुंड आदि जंगली जानवर जीव जंतु एवं सघन वनों का दृश्य देखने को अवश्य मिलेगा साथ ही साथ आप इसका भरपूर आनंद भी ले सकते हैं|

  पहाड़ों से बहते हुए झरने नदियां एवं पानी से चलने वाली चक्की जो विंध्यवासिनी मंदिर के समीप स्थित है साथ में आपको पहाड़ों के सुंदर दृश्य देखने को मिलेंगे अगर आप राजाजी नेशनल पार्क में स्थित विंध्यवासिनी मंदिर के दर्शन करने के लिए जाते हैं तो आपको पहाड़ की चोटी पर चढ़ने का आनंद भी प्राप्त होगा साथ ही साथ आपको मां विंध्यवासिनी के दर्शन भी प्राप्त होंगे|

किस समय आपको जंगली जानवर देखने को मिलेंगे?

अगर आप राजाजी नेशनल पार्क में जंगली जानवरों को देखना चाहते हैं तो आप सुबह का वक्त या शाम का वक्त चुन सकते हैं क्योंकि दिन के समय में जंगली जानवर झाड़ियों में छुपे रहते हैं|

राजाजी नेशनल पार्क में कौन-कौन से जानवर आपको देखने को मिलेंगे?

एशियाई हाथी भारतीय टाइगर के साथ-साथ यहां पाए जाने वाले वन्य जिव जंतु एवं  जानवरों की प्रजातियों में  लंगूर, गिलहरी,जंगली सूअर, हिरण , बाघ, तेंदुआ ,लकड़बग्घा, लोमड़ी, जंगली बिल्ली, खरगोश, साही,बारहसिंघा ,भौंकने वाले हिरण  सांप ,अजगर ,बिच्छू इत्यादि  राजाजी नेशनल पार्क में पक्षियों की 400 प्रजातियां है | 

राजाजी नेशनल पार्क में कौन-कौन सी नदियां बहती है?

Rajaji National Park River

सोंग नदी ,गंगा ,बीन नदी, ह्युल नदी |

पर्यटकों के लिए कब खुलता है राजाजी नेशनल पार्क?

पर्यटकों के लिए राजाजी नेशनल पार्क हर वर्ष 15 नवंबर से 15 जून  के बीच खुला रहता है|

समय सारणी (Time Table)

Time To Visit Rajaji National Park

15 नवंबर से 15 फरवरी तक प्रातः 6:30 से सांय 6:00 बजे तक
16 फरवरी से 3 मार्च तक प्रातः 6:00 बजे से सांय  3:00 बजे तक
 1 अप्रैल से 15 मई तक प्रातः 6:30 से सांय  7:15 बजे तक 
16 मई से 15 जून तक प्रातः 3:30 से  सांय 7:15 तक  राजाजी नेशनल पार्क में आप जा सकते हैं|

Best Places in Rajaji National Park 

राजाजी नेशनल पार्क के नजदीक पड़ने वाले देवी के प्रमुख सिद्ध पीठ

माँ चंडी देवी मंदिर, यह मंदिर हरिद्वार में स्थित है|   
माँ मनसा देवी मंदिर यह मंदिर हरिद्वार में शिवालिक पर्वतो की चोटी पर स्थित है|  
माँ विंध्यवासिनी देवी मंदिर यह मंदिर राजाजी नेशनल पार्क के अंदर पर्वतो की चोटी पर स्थित है | 
माँ भुवनेश्वरी माता मंदिर यह मंदिर नीलकंठ के समीप पर्वतों की चोटी पर भोन गांव में स्थित है | 
माँ बसंती माता मंदिर यहाँ मंदिर रायवाला में माँ गंगा के समीप स्थित है |

राजाजी नेशनल पार्क के नजदीक पड़ने वाले भगवान् भोलेनाथ के सिद्ध मंदिर

 दक्षेश्वर महादेव मंदिर यह मंदिर कनखल हरिद्वार में स्थित है |
वीरभद्र महादेव मंदिर यह मंदिर आम बाग़ आई०डी०पी०एल ऋषिकेश में स्थित है    
नीलकंठ महादेव मंदिर ऋषिकेश लक्षमण झूला से पौड़ी मार्ग पर स्थित है |  

राजाजी नेशनल पार्क के नजदीक पड़ने वाले तीर्थ स्नान घाट

हरिद्वार में  हर की पौड़ी घाट|  
ऋषिकेश में त्रिवेणी घाट|  
परमार्थ घाट ऋषिकेश |


  Rajaji National Park Map



Post a Comment

0 Comments