Trivati Nath Temple Prem Nagar - Bareilly
Trivati Nath Temple |
यह भव्य मंदिर बरेली के प्रेमनगर में स्थित है।
इसी स्थान पर भगवान शिव ने तीन वटों के नीचे सो रहे चरवाहे को सपने में दर्शन दिए और उससे कहा कि यहां पर मैं स्थित हूं।
जब चरवाहे की नींद खुली उसने भगवान का आदेश मानकर त्रिवट के नीचे खुदाई करनी शुरू कर दी तब उसे शिवलिंग के दर्शन हुए |
वर्षो से श्री त्रिवटी नाथ मंदिर शिव के भक्तों का आस्था का केंद्र है।
हिन्दू त्योहारों पर यहां धार्मिक आयोजन होते रहते हैं।
त्रिवटी नाथ मंदिर -Trivati Nath Temple
भगवान् शिव का श्री त्रिवटी नाथ मंदिर का इतिहास काफी पुराना है।
वर्त्तमान समय में मंदिर जिस स्थान पर है वहां पर बहुत घना जंगल हुआ करता था।
इस स्थान पर दूर-दूर तक इंसान नजर नहीं आते थे,
वन्य जीव जंतु एवं प्राणियों का ही यहां निवास हुआ करता था।
इस स्थान पर आसपास बसे गांवों के लोग ही यहां अपने पशुओं को चराने आया करते थे।
एक समय चरवाहा दोपहर के वक्त इसी स्थान पर आराम कर रहा था और उसे नींद आ गयी , तब उसको सपना आया और सपने में भगवान भोले शंकर ने उससे कहा की जहां पर तुम सो रखे हो वह स्थान मेरा है।
चरवाहा उठा और उसने वहां पर खोदाई करनी शुरू कर दी तब उसे शिवलिंग दिखा।
इसके बाद से ही आसपास के लोग वहां पर जलाभिषेक करने लगे।
तीन वट वृक्षों के मध्य शिवलिंग निकलने से लोग इस स्थान को त्रिवटी कहने लगे।
लगभग डेढ़ सौ साल पूर्व बाबा जानकारी दास ने मंदिर में सेवा शुरू की थी। और वे यही रहते थे उसके कुछ समय बाद ही वहां मंदिर की स्थापना शुरू हुई।
श्री त्रिवटीनाथ मंदिर कमेटी ट्रस्ट ने इस मंदिर का निर्माण का कार्य करने की जिम्मेदारी उठाई और मंदिर को बहुत सुन्दर तरीके से बनवाया।
त्रिवटी नाथ मंदिर की विशेषता -Features of Trivati Nath Temple
Trivati Nath Temple Bareilly |
त्रिवतीनाथ मंदिर उत्तर प्रदेश में बरेली जिले का एक प्राचीन शिव मंदिर है गत वर्षों में, मंदिर की संरचना बिगड़ गयी थी इसकी संरचना को अच्छी तरह से बनाए नहीं रखा गया था।
वर्ष 1981 में, इस मंदिर की संरचना का जीर्णोद्धार किया गया
इसके साथ साथ हिंदू देवताओं की अन्य प्रतिमाये देवी भगवती, माँ काली, भगवान् कृष्ण की मूर्तियों को भी प्राणप्रतिष्ठित किया गया।
मंदिर के चारों तरफ के क्षेत्र का पुनः निर्माण किया गया है और उस पर हरी घास लगाकर उसकी शोभा बढ़ा दी गयी है
त्रिवती नाथ मंदिर पर भक्तो की आस्था और यहां की सुंदर छवि हर दिन बड़ी संख्या में आगंतुकों को अपनी और आकर्षित करता है
महाशिवरात्रि, गणेश चतुर्थी, जन्माष्टमी, नवरात्रि जैसे प्रमुख हिंदू त्योहारों पर यहां का उत्सव देखने लायक होता है।
कैसे पहुंचे
त्रिवतीनाथ मंदिर शहर के केंद्र के पास में ही स्थित है |
रोडवेज और रेलवे से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। वहां से आप लोग बस, कैब या ऑटो जैसे स्थानीय परिवहन लेकर यहां आसानी से पहुंच सकते है।
Trivati Nath Temple Bareilly Map
0 Comments