Chunar Fort Mirzapur
Chunar Fort_ Mirzapur |
यह ऐतिहासिक किला मिर्जा़पुर से लगभग 45 किमी की दूरी पर स्थित है।
उत्तर प्रदेश राज्य में मिर्जापुर जिले के चुनार में चुनार किला स्थित है |
यह किला कैमूर पर्वतमाला की उत्तरी दिशा में स्थित है।
जो की गंगा नदी के दक्षिणी किनारे पर बना बना हुआ है।
दुर्ग गंगा नदी इस किले के ठीक किनारे से बहती है।
यह किला किसी समय में हिन्दू शक्ति का मुख्य केंद्र हुआ करता था।
हिंदू सम्राट विक्रमादित्य काल में इस भवन का निर्माण हुआ आज भी यहाँ हिन्दू भवनों के अवशेष देखने की मिलते हैं, जिनमें महत्वपूर्ण चित्र अंकित किये हुए हैं।
इस किले में आदि-विक्रमादित्य ने भतृहरि मंदिर बनवाया है जो आज भी यहां पर है इस भतृहरि मंदिर में उनकी समाधि बनाई गई है।
इस किले में मुगलों के मकबरे भी बनाये गए हैं।
चुनार किले का इतिहास History of Chunar Fort
Chunar Fort_ Mirzapur |
18 अप्रैल सन 1924 को मिर्जापुर के उस समय के तत्कालीन Collector ने दुर्ग पर शिलापत्र लगाया था |
उस शिलापत्र पर उत्कीर्ण विवरण के अनुसार उज्जैन के सम्राट विक्रमादित्य के पश्चात इस किले पर 1141 से 1191 ई.तक पृथ्वीराज चौहान ने राज किया था ,
उसके बाद 1198 से शहाबुद्दीन गौरी ने अपना आधिपत्य स्थापित किया ,
1333 से स्वामीराज ने यहां अपना शासन चलाया , 1445 से जौनपुर के मुहम्मदशाह शर्की ने शासन किया ,
1512 से सिकन्दर शाह लोदी ने और 1529 से बाबर ने ,उसके बाद 1530 से शेरशाहसूरी और 1536 से हुमायूं आदि शासकों ने अपना अपना अधिपत्य स्थापित किया था ।
जब शेरशाह सूरी से हुमायु का युद्ध हुआ तो इस युद्ध में हुमायूं ने इसी किले में अपनी जान बचाने के लिए शरण ली थी।
बाद में इस प्रसिद्ध किले का पुनरनिर्माण शेरशाह सूरी ने करवाया था।
इस किले के चारों तरफ ऊंची-ऊंची दीवारें बानी हुई है।
इस किले से सूर्यास्त का दृश्य देखने में बहुत मनोहारी एवं मनमोहक प्रतीत होता है।
इस किले मे सोनवा मण्डप, सूर्य धूपघड़ी और एक विशाल कुंआ आज भी मौजूद है।
१८वीं शताब्दी के समय यह किला अवध के नवाब के अधीन था ,
उसके बाद तीव्र और दीर्घकालीन अवरोध के बाद 1763 -64 में इस को अंग्रेजों ने General Karnak के नेतृत्व में अपने अधीन कर लिया।
इसके बाद सितंबर, 1781 में एक संधिपत्र पर अवध के नवाब ने एवं Hastings ने हस्ताक्षर करके इसे Company के अधीन कर लिया।
Company ने चुनार किले का उपयोग अपने सेनाओं के वृद्ध एवं रोगी सैनिकों को यहां बसाने के लिये किया।
Chunar Fort_ Mirzapur Map
0 Comments