This Page

has moved to a new address:

https://www.blisstripdestination.com

Sorry for the inconvenience…

Redirection provided by Blogger to WordPress Migration Service

Khereshwar Dham - Aligarh | Khereshwar Dham

 खेरेश्वर धाम अलीगढ़ 

Khereshwar Dham - Aligarh
Khereshwar Dham - Aligarh
यह मंदिरभगवान शिव को समर्पित है यह मंदिर प्रसिद्ध मंदिरों में से एक मानी जाती है, 

यहां पर शिवलिंग की छोटी आकृति होने के कारण यह बहुत लोकप्रिय है और इस शिवलिंग को “अदृश्य शिवलिंग” के रूप में भी जाना जाता है। 

इस क्षेत्र के सबसे पवित्र मंदिरों में से एक है।

इस मंदिर का प्रांगण बहुत ही सुन्दर है इस मंदिर के प्रांगण में मन को बहुत शांति मिलती है और इसकी छत धातु से बनायीं गयी है| 

.शिव का यह मंदिर सुंदर वास्तुकला के लिए भी प्रसिद्ध है। 

भगवान शिव के अलावा भी इस मंदिर में अन्य हिंदू देवताओं की पीतल की मूर्तियां स्थापित की गयी हैं| 

मंदिर के आसपास में  एक छोटा सा तालाब और सुंदर क्षेत्र देखने को मिलता हैं।  

शहर के केंद्र से 5 किलोमीटर की दूरी पर बना यह मंदिर सार्वजनिक परिवहन के विभिन्न तरीकों से आने जाने के लिए  सुलभ है।


यह मन्दिर बाईपास रोड पर ही  स्थित है जो कि राष्ट्रीय राजमार्ग 91एवं राज्य राजमार्ग 22 ए के मध्य एक मार्ग के रूप में कार्य करता है। 

भगवान् शिव का यह प्राचीन मंदिर गंगा नदी के घाटि पर ताजपुर रसूलपुर के छोटे गांव में स्थित है, 

जो की अलीगढ़ से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। 

यह मंदिर अलीगढ़ शहर के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है 

Khereshwar Dham - Aligarh
Khereshwar Dham - Aligarh

Click Here

मौलाना आजाद लाईब्रेरी

Khereshwar Temple Aligarh Map

Post a Comment

0 Comments