खेरेश्वर धाम अलीगढ़
Khereshwar Dham - Aligarh |
इस क्षेत्र के सबसे पवित्र मंदिरों में से एक है।
इस मंदिर का प्रांगण बहुत ही सुन्दर है इस मंदिर के प्रांगण में मन को बहुत शांति मिलती है और इसकी छत धातु से बनायीं गयी है|
.शिव का यह मंदिर सुंदर वास्तुकला के लिए भी प्रसिद्ध है।
भगवान शिव के अलावा भी इस मंदिर में अन्य हिंदू देवताओं की पीतल की मूर्तियां स्थापित की गयी हैं|
मंदिर के आसपास में एक छोटा सा तालाब और सुंदर क्षेत्र देखने को मिलता हैं।
शहर के केंद्र से 5 किलोमीटर की दूरी पर बना यह मंदिर सार्वजनिक परिवहन के विभिन्न तरीकों से आने जाने के लिए सुलभ है।
यह मन्दिर बाईपास रोड पर ही स्थित है जो कि राष्ट्रीय राजमार्ग 91एवं राज्य राजमार्ग 22 ए के मध्य एक मार्ग के रूप में कार्य करता है।
भगवान् शिव का यह प्राचीन मंदिर गंगा नदी के घाटि पर ताजपुर रसूलपुर के छोटे गांव में स्थित है,
जो की अलीगढ़ से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
यह मंदिर अलीगढ़ शहर के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है
Khereshwar Dham - Aligarh |
Click Here
Khereshwar Temple Aligarh Map
0 Comments